आरती-भजन-मंत्र-चालीसा

जीवन मे धन-धान्य, एश्वर्य, वैभव और सुख समृद्धि की मनोकामना पूरी करना चाहते है तो यह देखे

 
शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करके अपने जीवन मे धन-धान्य, एश्वर्य, वैभव और सुख समृद्धि की प्राप्ति कर सकते है।
शुक्रवार माँ लक्ष्मी का दिन होता है। इस दिन आसान पर लाल रंग का कपड़ा बिछा कर माँ की मूर्ति या फ़ोटो स्थापित करके घी का दिया प्रज्वलित करे, माँ लक्ष्मी को रोली, कुमकुम का तिलक लगाए, लाल गुड़हल का पुष्प चढ़ाए माँ को पीले चावल (अक्षत) चढ़ाए। फल, मिष्ठान या खीर का भोग लगाए। इसके बाद श्री लक्ष्मी के मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महलक्षमये नमः। का जाप 11, 21, 51, 108 बार करे (इस मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करना चाहिए) और माँ लक्ष्मी जी की चालीसा का पाठ करके माँ लक्ष्मी की आरती करे।(इस पूजा मे हल्दी का प्रयोग अवश्य करे)
 इस प्रकार विधि विधान से हर शुक्रवार माँ लक्ष्मी की पूजा करके माँ को प्रसन्न करे। शुक्रवार की पूजा से साधक को जीवन मे ऐश्वर्य, धन-धान्य, सांसारिक सुख सुविधा की प्राप्ति होती है।  
    शुक्रवार के दिन धन एश्वर्य प्राप्ति के उपाये इस दिन नहाने के पानी मे कपूर के तेल की कुछ बुँदे डाल कर नहाए, यह उपाये प्रत्येक शुक्रवार को करे। इससे आपको आपके जीवन मे बदलाव देखने को मिलेगा। आप चाहे तो असर दिखने पर यह उपाये को जीवन भर कर सकते है। चालीसा एवं आरती पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top