आरती-भजन-मंत्र-चालीसा

Shri Annapurna Ji Ki Aarti 

Title of the document ॐ श्री अन्नपूर्णा जी की आरती ॐ

बारम्बार प्रणाम मैय्या, बारम्बार प्रणाम

Barambaar Pranaam Maiyya, Barambaar Pranam

 

श्री अन्नपूर्णा जी की आरती

 
 बारम्बार प्रणाम मैय्या,बारम्बार प्रणाम।
जो नहीं ध्यावे तुम्हें अम्बिके, कहां उसे विश्राम।
अन्नपूर्णा देवी नाम तिहारो, लेत होत सब काम ।। बारम्बार… 
प्रलय युगान्तर और जन्मान्तर, कालान्तर तक नाम।
सुर सुरों की रचना करती, कहाँ कृष्ण कहाँ राम ।। बारम्बार… 
चूमहि चरण चतुर चतुरानन, चारू चक्रधर श्याम ।
चंद्रचूड़ चन्द्रानन चाकर, शोभा लखहि ललाम ।। बारम्बार… 
देवि देव दयनीय दशा में दया दया तब नाम ।
 त्राहि त्राहि शरणागत वत्सल शरण रूप तब धाम ।। बारम्बार.. 
श्रीं ह्रीं श्रद्धा श्री ऐ विद्या श्री क्लीं कमला काम ।
कांति भ्रांतिमयी कांति शांतिमयी, वर दे तू निष्काम। बारम्बार….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top