ॐ श्री गिरिराज जी की आरती ॐ

श्री गिरिराज जी की आरती | Giriraj Ki Aarti

श्री गिरिराज जी की आरती
Giriraj Ki Aarti


जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज
Jai Jai Jai Girirraj, Swami Jai Jai Jai Giriraj

श्री गिरिराज जी की आरती

॥ आरती ॥

ॐ जय जय जय गिरिराज,स्वामी जय जय जय गिरिराज।
  संकट में तुम राखौ,निज भक्तन की लाज ।। ॐ जय… 

इन्द्रादिक सब सुर मिल तुम्हरौ ध्यान धरै ,
ऋषि मुनिजन यश गावें, ते भव सिन्धु तरै ।।ॐ जय…

सुन्दर रूप तुम्हारी श्याम सिला सोहें।
वन उपवन लखि लखि के भक्तन मन मोहे ।। ॐ जय…. 

मध्य मानसी गंगा कलि के मल हरनी।
तायै दीप जलावें, उतरें वैतरनी।।ॐ जय… 

नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन पावन सुखकारी।
बायें राधा कुण्ड नहावें महा पापहारी ।। ॐ जय…

तुम्ही मुक्ति के दाता कलियुग में स्वामी ।
दीनन के हो रक्षक प्रभु अर्न्तयामी ।।ॐ जय… 

हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी ।
देवकीनन्दन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी ।।ॐ जय…

जो नर दे परिक्रमा पूजन पाठ करें।
गावें नित्य आरती पुनि नहिं जनम धरें।।ॐ जय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *