माँ दुर्गा पूजा विधि

maa-durga-puja-vidhi

माँ दुर्गा पूजा विधि  





Title of the document

ॐ ॐ



अन्य पूजा विधि


other puja methods

maa durga puja vidhi

माँ दुर्गा पूजा विधि

 

सुबह जल्दी उठ कर सर्व प्रथम स्नानादिक करे तत्पश्चात (नित कर्म के पश्चात् ) मन में माता का ध्यान करे फिर पूजा के स्थान गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर ले,अब  लाल रंग का आसन बिछा कर ध्यान करते हुए माता की मूर्ति अथवा फोटो स्थापित करे अब मां दुर्गा को गंगा जल से अभिषेक करे। तेल अथवा घी का दीप प्रज्वलित करे। माँ को सिंदूर, रोली, अक्षत ( पीला चावल )  और लाल पुष्प, दूर्वा अर्पित करे । साथ ही माँ को पान पत्र में १ सुपारी व १ हल्दी की गाठ ( ध्यान करते हुए ) अर्पित करे। अब प्रसाद के रूप में ऋतू फल व मिठाई का भोग लगाए , एक श्रीफल ( नारियल ) भी चढ़ा सकते है। अब धुप दीप जलाकर माँ के मंत्रो का उच्चारण करे, दुर्गा चालीसा का पाठ करे और माता की आरती करे। अंत में माँ से छमा याचना करे। 

Leave a Comment