आरती-भजन-मंत्र-चालीसा

Shri Sai Baba Ki Aarti 

Title of the document ॐ श्री सांई बाबा की आरती ॐ

आरती श्री सांई गुरूवर की परमानन्द सदा सुरवर की

Aarti Shri Sai Guruwar Ki Parmanand Sada Surwar Ki

 

श्री सांईबाबा की आरती

 
आरती श्री सांई गुरूवर की परमानन्द सदा सुरवर की ।। 
जाकी कृपा विपुल सुखकारी। दुःख, शोक, संकट भयकारी।।
 शिरडी में अवतार रचाया। चमत्कार से तत्व दिखाया।। 
कितने भक्त चरण पर आये। वे सुख-शांति चिरंतन पाये ।। 
भाव धरे जो मन मे जैसा। पावत अनुभव वो ही वैसा ।। 
गुरू की उदी लगावे तन को समाधान लागत उस मनको।। 
सांई नाम सदा जो गावे । सो फल जग में शाश्वत पावे ।। 
गुरुवासरे करि जो पूजा-सेवा। उस पर कृपा करत गुरूदेवा ।। 
राम, कृष्ण, हनुमान रूप में दे दर्शन जानत जो मन में ।। 
विविध धर्म के सेवक आते। दर्शन से इच्छित फल पाते ।। 
जय बोलो सांईबाबा की जय बोलो अवधूत गुरू की ।। 
सांईबाबा की आरती जो गावे। घर मे बसि सुख, मंगल पावे ।।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top