आरती-भजन-मंत्र-चालीसा

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा कैसे करे

 
 मंगलवार का दिन भगवान श्री हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक को हर भय से मुक्ति मिलती है। जीवन मे चल रही सारी बद्धाए तुरंत दूर होती है, क्योंकि भगवान राम ने हनुमान जी को अमरत्व का वरदान दिया था इसलिए वे कलयुग के अंत तक धरती मे रहेंगे। इस कारण हनुमान जी से प्रार्थना करने पर हमारी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है। ऐसे में अगर आप मंगलवार की पूजा में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हैं तो बजरंगबली जी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहती है।
    मंगलवार को विशेस रूप से हनुमान जी के मंदिर मे चोला चढ़ाया जाता है। इस दिन हनुयामन जी के मंदिर मे ध्वजा चढ़ाने से मनोकामना की पूर्ति होती है।   

हनुमान जी पूजा विधि (Hanuman ji Puja vidhi)

मंगलवार के दिन सबसे पहले स्नानादि करने के पश्चात साफ कपड़े पहनकर निवृत्त हो जाएं। इसके बाद हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। साथ ही इस दिन लाल या नारंगी रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है। इसके बाद घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें, उस पर हनुमान जी (बजरंगी) की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। भगवान के सन्मुख सरसों तेल का दिया जलाए। पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल चढ़ाएं, साथ ही हनुमाना जी को लाल चोला भी चढ़ाएं। हनुमान जी को लाल रंग के फूल, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा आदि भी अर्पित करें। जलेबी को भी हनुमान जी की प्रिय प्रसाद (भोग) के रूप मे शामिल किया जाता है।
भोग के रूप में आप उन्हें बूंदी, या बेसन के लड्‌डू भी अर्पित कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हनुमान जी की पूजा के साथ राम-सीता जी का स्मरण भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। अब हनुमान जी के मंत्र का जप करे,
ॐ हनुमते नमः 
ॐ हं हनुमते नम: l
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा l
हनुमान गायत्री मंत्र :– 
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
 हनुमान बीज मंत्र :– 
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,श्री राम दूताय नम:
  हनुमान चालीसा , हनुमान अष्टक या सुन्दरकाण्ड का पाठ भी कर सकते है। अंत में हनुमान जी की आरती करें। शाम के समय पुन: हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का पारण करें।

मनोकामना पूर्ति हेतु :

रात्री के समय हनुमान जी के फ़ोटो के समक्ष सरसों तेल का दिया जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे और मन्नत मांगे, ऐसा प्रत्येक मंगलवार करे। ऐसा करने से मनोकामना की पूर्ति होती है

व्रत से जुड़े कुछ नियम

यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत करते हैं, तो ध्यान रखें कि इस दिन मास मदिरा का सेवन ना करे। किसी से दूरव्यवहार व अपशब्द अपने मुख मे न आने दे। व्रत आप फलाहार लेकर भी कर सकते है। यदि शक्ति न हो तो केवल एक पहर ही सात्विक भोजन ग्रहण करे। इसके साथ ही 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है। कुछ भक्त इसे आजीवन भी करते हैं। आखिरी मंगलवार व्रत के बाद आने वाले मंगलवार को विधिवत उद्यापन जरूर करें। किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ये व्रत शुरू करना शुभ माना गया है।

मंगलवार पूजा एवं व्रत का महत्व

हनुमान जी के भक्त मंगलवार को व्रत (Tuesday Fast) रखते हैं. माना जाता है कि मंगलवार का व्रत (fast) रखने से कुंडली का मंगल दोष खत्म हो जाता है। साथ ही हनुमान जी (Hanuman Ji) का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है, इसके अलावा यह व्रत साहस, शौर्य, बल और सम्मान को बढ़ाने वाला होता है.
 
 
Scroll to Top