Answer: हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करने से अधिक लाभ होता है, सुबह या शाम काभी भी इसका पाठ किया जा सकता है। यदि संकल्प लेके पाठ करना चाहे तो 7 बार 11 दिनों तक दृढ़ निष्ठा एवं भक्तिपूर्वक मन लगा कर पढ़ने से हनुमान जी की अत्यंत कृपा माना जाता है।
Answer: हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते है, मन से भय दूर होता है। हनुमान भक्त हनुमान चालीसा के पाठ से भयमुक्त होकर रहते है, हनुमान जी उनकी हमेशा रक्षा करते है।
Answer: हनुमान चालीसा का पाठ सुबह स्नान करके दिया जलाकर स्वछ मन से पूरी श्रद्धापूर्वक पढ़ना चाहिए, यदि शाम मे पाठ करे तो शौच के बाद नहा लेना चाहिए उसके बाद दिया जलाकर पढे ।