आरती-भजन-मंत्र-चालीसा

Shri Jagannath Ji Ki Chalisa 

श्री जगन्नाथ जी की चालीसा

Title of the document ॐ चालीसा ॐ

 

श्री जगन्नाथ चालीसा 

 

॥ दोहा ॥

 

श्री जगन्नाथ जगत गुरू,
आस भगत के आप। 
नाम लेते ही आपका,

मिटे कष्ट संताप ।।
मैं अधम हूँ मूढ़ मति,
पूजा विधि का ना ज्ञान । 
दोष मेरा ना धरना नाथ,

मैं हूँ तेरी संतान ।। 

 

।। चौपाई।।

जय जगन्नाथ जगत के पालक,
भव भय भंजन कष्ट निवारक ।
संगी साथी ना जिसका कोई,
आसरा उसका बस एक तू ही ।।
 भगतों के दुख दूर करे तु,
संतों के सदा मन में बसे तू ।
पतित पावन नाम तिहारा,
सारे जग में तू इक प्यारा ।।
 शंख क्षेत्र में धाम है तेरा,
 पीड़ हरे है नाम तिहारा ।
सागर तट में नीलगिरी पर,
तूने बसा लिया अपना घर ।।
जो तेरे रूप को मन में बसाये,
चिन्ता जगकी ना उसे सताये ।
तेरी शरण में जो भी आये,
विपदा से तू उसे बचाये ।।
धाम तेरा हर धाम से न्यारा,
जिसके बिना है तीर्थ अधूरा ।
ना हो जब तक तेरे दर्शन,
 निष्फल जीवन और तीर्थाटन ।।
हाथ पैर नहीं है प्रभु तेरा,
फिर भी सभी को तेरा ही आसरा ।
नाथ जगत  का तू कहलाता,
 हर कोई तेरी महिमा गाता ।।
 भगतों को तू सदा लुभाता,
महिमा अपनी उनसे गँवाता ।
दासी या भगत था एक अनोखा,
रूप तेरा साग भात में देखा ।।
अपने बगीचे से श्रीफल तोड़ा,
दे ब्राह्मण को हाथ वो जोड़ा।
जा रहे प्रभु का करने दर्शन,
 श्रीफल ये कर देना अर्पण ।।
अनहोनी ऐसी हुई भाई,
 प्रभु ने बाँहे अपनी बढ़ाई।
हाथ से विप्र के ले नारियल,
दासिया को दिया भक्ति का फल ।। 
बंधु महंती की भक्ति कहें क्या,
प्रभु को मित्र सा प्यारा वो था ।
दर्श का आस तेरे ले मन में,
 आया तेरे पुनीत नगर में ।।
 संग में लाया कुटुंब था अपना,
पहुँचा तुझ तक जब हुई रैना ।
सिंह द्वार मंदिर का बंद था,
 भूखे पेट बंधु सोया था ।। 
भगत का कष्ट ना सह पाये भगवन,
स्वर्ण थाल में लाये भोजन ।
साल वेग पूत मुगल पिता का नाम तेरा हर पल लेता था ।। 
रथ यात्रा में आ पाये न पुरी,
सैकड़ों कोस की थी जो दूरी।
गुहार लगाई जगन्नाथ को,
आँऊ न जब तक रोकना रथ को ।। 
सारा जग तब चकित हुआ था,
 भक्त की इच्छा जब पूर्ण हुई थी।
डूबे जग देव भक्ति में तेरे, गीत गोविंद रचा नाम में तेरे ।। 
लिखते लिखते कवि ठहर गये,
रचना पूर्ण कौन कर पाये।
पत्नि से कहा स्नान कर आँऊ,
आकर फिर से बुद्धि लगाँऊ ।।
रूप कवि का धरा प्रभु ने,
 गीत अधूरा किया पूर्ण प्रभू ने ।
प्रेम से भक्त के प्रभु बंधे हैं,
भक्ति प्रीति के डोर से जुड़े हैं।। 
बिना मोल के प्यार से बिकता,
कर्मा बाई की खिचड़ी खाता ।
जात पात का भेद न कोई,
 जो तुझे देखा सुध बिसराई ।।
शंकर देव निराकार उपासक,
 देख तुझे बने तेरे स्थापक ।
श्री गुरुनानक संत कबीरा,
 हर कोई तुझको एक सा प्यारा ।। 
तुम सा प्रभु कोई और कहाँ है,
 भक्त जहाँ है तू भी वहाँ है।
भक्तों के मन को हरषाने,
 रथ पर आता दर्शन देने । 
पाकर प्यारे प्रभु का दर्शन,
 कर लो धन्य सभी यह जीवन ।।
जय जगन्नाथ प्रेम से बोलो,
अमृत नाम का कहे कुंदन पी लो।

 

।। दोहा ।।

कृष्ण बलराम दोनों ओर बीच सुभद्रा बहन ।
नीलंचल वासी जगन्नाथ सदा बसो मोरे मन ।।
 
 
 
 
 
 
 

Trending Chalisa

Hanuman chalisa-हनुमान चालीसा

Shree Hanuman Chalisa  श्री हनुमान चालीसा Title of the document ॐ चालीसा ॐ अन्य चालीसा other chalisa collection ॥ श्रीहनूमते नमः॥ दोहा : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनउँ रघुबर बिमल...........और पढे

हनुमान अष्टक (Hanuman Ashtak)

hanuman ashtak  हनुमान अष्टक Title of the document ॐ चालीसा ॐ अन्य चालीसा other cHALISA collection   ॥ श्रीहनूमते नमः॥ बाल समय रवि भक्षी लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों ।ताहि सों त्रास भयो जग को, यह...........और पढे

शिव चालीसा (Shiv Chalisa)

shiv chalisa  शिव जी की चालीसा Title of the document ॐ चालीसा ॐ अन्य चालीसा other chalisa collection   ॥ ॐ नमः शिवाय ॥ दोहा : जय गणेश गिरिजासुवन,मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम,देहु अभय वरदान ।।  ...........और पढे

विष्णु चालीसा (Vishnu Chalisa)

shree vishnu ji ki chalisa  श्री विष्णु जी की चालीसा Title of the document ॐ चालीसा ॐ अन्य चालीसा other chalisa collection दोहा : विष्णु सुनिए विनय, सेवक की चितलाय।कीरत कुछ वर्णन करूँ, दीजै ज्ञान बताय...........और पढे

Durga Chalisa-दुर्गा चालीसा

Maa Durga Chalisa  माँ दुर्गा चालीसा Title of the document ॐ चालीसा ॐ   Durga Chalisa दुर्गा चालीसा  ।। दोहा।।  या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।।    ।।...........और पढे

Lakshmi Chalisa- लक्ष्मी चालीसा

Laxmi Chalisa  श्री लक्ष्मी माँ की चालीसा Title of the document ॐ चालीसा ॐ   श्री लक्ष्मी चालीसा   ॥ दोहा ॥  मातु लक्ष्मी करि कृपा,करो हृदय में वास ।मनोकामना सिद्ध करे,पुरवहु मेरी आस ।।  सोरठा ।।यही...........और पढे

latest blogs

करवा चौथ

इस साल करवा चौथ 20 October 2024 को दिन रविवार को है ।  Karwa chauth vrat and katha करवा चौथ व्रत एवं कथा Title of the document स्त्रियों को अखंड...........और पढे

अक्षय तृतीया 2024

  अक्षय तृतीया का पर्व हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा।  अक्षय तृतीय...........और पढे

सोमवार के दिन पूजा कैसे करे – सोमवार के व्रत मे पूजा कैसे करे

सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है , इस दिन देवों के देव महादेव की विशेष पूजा करने और व्रत रखने का विधान है । मन्यताओ के अनुसार भगवान शंकर ऐसे...........और पढे

सूर्य देव को कैसे प्रसन्न करे- सूर्य देव को प्रसन्न करने से क्या लाभ होता

       रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-उपासना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। सूर्य देव जी की...........और पढे

शनिवार के दिन पूजा करने के लाभ

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। इस दिन शनि देव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन शनि देव जी का व्रत विशेषकर शुक्ल पक्ष के शनिवार से शुरू...........और पढे

जीवन मे धन-धान्य, एश्वर्य, वैभव और सुख समृद्धि की मनोकामना पूरी करना चाहते है तो यह देखे

  शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करके अपने जीवन मे धन-धान्य, एश्वर्य, वैभव और सुख समृद्धि की...........और पढे

महाशिवरात्रि पूजन विधि

महाशिवरात्रि के दिन बेल पत्ते , 108 चावल , धतूरा, पंचामृत , खीर चढ़ा करके जल भी अर्पित करे।  लगातार ओम नमः शिवाय का जाप मन मे करते रहे, और जो भी भगवान...........और पढे

एक छोटा सा कदम

  कहानी: “एक छोटा सा कदम” एक छोटा सा गाँव था, जहां एक छोटा सा लड़का रहता था। उसका नाम जय  था। जय का परिवार बहुत ही गरीब था...........और पढे

दिवाली

  दिवाली   2023 मे दिवाली कब मनाई जाएगी ॽ वर्ष 2023 मे दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली का शुभ मुहूर्त 5:40 से 7:40 तक रहेगा। कार्तिक...........और पढे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top